Visakhapatnam Steel Plant 2019: जूनियर ट्रेनी समेत 530 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम की ओर से जूनियर ट्रेनी समेत 530 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसमें जूनियर ट्रेनी और ऑपरेटर कम मशीन ट्रेनी के पदों पर नौकरी दी जाएगी।  

पद विवरण 
पदों की संख्या-530 पद
पद का नाम -जूनियर ट्रेनी मेकेनिकल 260 (अनारक्षित 104)  
इलेक्ट्रिकल 115 (अनारक्षित 46) 
मेटालॉर्जी 86 (अनारक्षित 35)
केमिकल 43 (अनारक्षित 17) 
इलेक्ट्रिॉनिक्स 05 (अनारक्षित 02) 
इंस्ट्रूमेंटेशन 09 (अनारक्षित 04) 
सिविल 02 (अनारक्षित 01) 
रिफैक्टरी 10 (अनारक्षित 04) 
ऑपरेटर कम मशीन के लिए 29

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के पास आईटीआई या इंजीनियरिंग में 60% नंबरों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए। एससी/एसटी कैंडिडेट्स के पास आईटीआई या इंजीनियरिंग में 50 फीसदी होने चाहिए। 

इसके अलावा इंटरमीडिएट/बीए/बीएससी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए बीई/बीटेक/एमबीए/बीएचएमस/बीएल या पोस्ट ग्रुजुएट उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2019 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल तक हो। ओबीसी के लिए तीन, एससी/ एसटी के लिए पांच और दिव्यांगों के लिए 10 साल की छूट है।

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर होगा। पेपर दो हिस्सों में होगा। पहले पेपर में जनरल एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश नॉलेज से सवाल होंगे।

दूसरे पेपर में संबंधित विषय से जुड़े सवाल होंगे। पेपर इंग्लिश और तेलगू में होगा। सेलेक्शन के बाद दो सालों की ट्रेनिंग दी जाएगी। आईटीआई उम्मीदवारों को एक साल के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास केन्द्र में खास ट्रेनिंग मिलेगी।

सैलरी
इन पदों के लिए सैलरी 16,800 रुपए मिलेगी। ट्रेनिंग के दौरान पहले साल 10,700 और दूसरे साल 12,200 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.vizagsteel.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News