स्कूल बुक में ऐसी बात पढ़कर नाराज हुए सहवाग, ट्विटर पर लगाई फटकार

Monday, Aug 06, 2018 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली:  क्रिकेट से अपनी पहचान बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग अपने एक ट्वीट से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह हर बार कई मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रखते हैं।  इस बार वीरेंद्र ने ट्वीट कर शिक्षा विभाग को फटकार लगाई है। दरअसल, सहवाग ने प्राइमरी स्कूली बच्चों की किताब का एक फोटो शेयर किया है। जिसमें इंग्लिश की किताब में लिखा था कि 'large family cannot enjoy or happy life' यानी एक बड़ा परिवार कभी सुखी जीवन नहीं व्यतीत कर सकता।


जिसके बाद प्राइमरी स्कूल की किताब पर लिखी गई लाइनों को लेकर सहवाग ने आपत्ति जताई है। उनके इस बात से साफ जाहिर हो रहा है कि वह इस बात से बहुत नाराज हैं कि बच्चों को किताबों में क्या पढ़ाया जा रहा है।


A lot of such crap in school textbooks. Clearly the authorities deciding and reviewing content not doing their homework


बता दें, किताब में बड़े परिवार पर दो वाक्य लिखे गए हैं। लिखे गए वाक्यों के मुताबिक बड़े परिवार का मतलब है उस परिवार में माता-पिता, दादा-दादी और कई बच्चों का होना। वहीं अगर सहवाग की शेयर की गई तस्वीर को ध्यान से देखें तो ऊपर लिखा गया है कि 'एक छोटा परिवार खुशी जीवन व्यतीत करता है। वहीं सहवाग ने कहा कि 'स्कूल की किताबों मे बच्चों को बकवास बातें पढ़ाई जा रही है। इससे साफ है जो अथॉरिटी किताबों में कंटेंट के जिम्मेदार होती है वह निरीक्षण ठीक तरह से नहीं कर रही है। उन्हें पता ही नहीं है आखिर बच्चे क्या पढ़ रहे हैं।


जैसे ही सहवाग ने ये ट्वीट किया तो लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई। एक यूजर्स ने लिखा-  'स्कूल को बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ना चाहिए।'

pooja

Advertising