सुने पहली कक्षा की छात्रा ने सोशल मीडिया के सही प्रयोग पर क्या दिए सुझाव?

Friday, Jun 15, 2018 - 02:32 PM (IST)

पिछले एक दशक में सोशल नैटवर्किंग साइट्स की लोकप्रियता जबरदस्त बढ़ी हैं। लोग अपने जिंदगी के हर पहलू पर लोगों की राय, उनकी पसंद और उनकी रूचि जानना चाहते हैं। वीडियो, संदेश, पिक्चर्स, रिकार्डेड आवाज के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग आपस में जुड़े हैं। परंतु क्या इस बात से आप भी सहमत हैं कि इस जुड़ाव में न तो अपनापन है और न ही असली रूची, बल्कि प्रतिस्पर्धा और जलन अधिक है इसके बावजूद लोग इस बात को नहीं समझ पा रहे लेकिन एक नन्हीं छात्रा ने इस बात को समझा और संदेश दिया। उसने ऐसे सुझाव दिए जिससे सोसायटी को लाभ होगा। 
 

स्मरण रहे कि शुरुआत में नई उम्र के लोग सोशल मीडिया से जुड़े और धीरे-धीरे अधिक उम्र के लोग भी इससे जुड़ते गए। मजाक में कहा जाता है कि पूरे परिवार को एक साथ बातचीत के लिए इकट्ठा करना हो तो वाई फाई थोड़ी देर के लिए बंद कर दो। सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया से लोगों को जोड़ रहा है जो नजर से बहुत दूर हैं और उन्हें अपनों से भी दूर कर रहा है जो नजर के सामने हैं। 

 
 

Sonia Goswami

Advertising