ओलंपिक में रही बिस्तर पर, पर कम नहीं हुआ जज्बा...CWG में जीत लिया गोल्ड मेडल

Saturday, Apr 14, 2018 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली:  कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारतीय खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। हरियाणा की वीनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग कुश्ती में गोल्ड जीता अौर कनाडा की जेसिका मेकडोनाल्ड को हराया। 

 

विनेश, महावीर फोगाट के भाई राजपाल की बेटी है और गीता फोगाट की चचेरी बहन है। 21वें कॉमनवेलथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। विनेश ने 50 किलोग्राम की कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड जीता। रियो ओलंपिक में चोट लगने के बाद विनेश फोगाट काफी समय पर बिस्तर पर रहीं, पर इस बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं छोड़ी और फिर से अखाड़े में उतरी। नतीजा आज सभी के सामने है।

 बताया जा रहा है कि राजपाल का जमीनी विवाद के चलते मर्डर हो गया था। जिसके बाद महावीर फोगाट ने विनेश और उसकी बहन प्रियंका को अपनाया और पहलवानी की ट्रेनिंग दी। विनेश ने भी अपने ताऊ जी का मान रखते हुए इंटरनेशनल लेवल पर एक गोल्ड समेत 8 मेडल जीतकर उनका और देश का नाम रोशन किया है।
 

Punjab Kesari

Advertising