लवली यूनिवर्सिटी पहुंचे उपराष्ट्रपति बोले सत श्री अकाल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 04:16 PM (IST)

जालंधर: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गत दिवस लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां उन्होंने बदलेव राज मितल यूनीपोलिस ऑडीटोरियम में आयोजित यूनिवर्सिटी के 9वें वार्षिक विशाल कनवोकेशन समारोह को संबोधित किया। समारोह में हजारों विद्यार्थियों ने डिग्रियां व डिप्लोमे प्राप्त किए। नायडू ने न केवल दीक्षांत समारोह को संबोधित ही किया अपितु उन्होंने 54 विद्यार्थियों को पी.एच.डी. की डिग्री तथा 98 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए। 

PunjabKesari

कनवोकेशन में अंतर्राष्ट्रीय अखंडता की एक असाधारण झलक देखने को मिली जब 70 से अधिक देशों के विद्यार्थियों को भी उनके भारतीय सहपाठियों के साथ-साथ डिग्री/प्रमाणपत्र मिले। नायडू ने सभी को पंजाबी भाषा में अपने एक पंक्ति वाले अंदाज के साथ संबोधित किया-‘सत श्री अकाल, अज्ज दियां मुबारकां, इत्थे आके मैं बड़ा खुश हां’ मैं एल पी यू को बधाई देना चाहुंगा।   नायडू ने कहा-‘किसी भी राष्ट्र के सामाजिक व आर्थिक बदलाव के लिए शिक्षा मुखय स्त्रोत है और यह समाज में ज्ञान बढ़ाने के लिए नींव का काम करती है।   

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News