RBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी,29 सितंबर को होगी परीक्षा

Wednesday, Aug 22, 2018 - 02:00 PM (IST)

भारतीय रिजर्व बैंक सेवा बोर्ड, मुंबई ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 60 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स 7 सितंबर, 2018 तक अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। कैंडिडेट् का सिलेकेशन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ये परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

पदों का विवरण

फाइनेंस-14

डाटा एनालिस्ट-14

रिस्क मॉडलिंग-12

फॉरेंसिक ऑडिट-12

प्रोफेशनल कॉपी एडिटिंग-04

ह्मन रि यू र्सोस मैनेजमेंट-04


योग्यता
- संबंधित विषयों में पोस्ट ग्जुएशन, एमबीए, सीए की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए संबंधित बेवसाइट पर जाकर क्लिक कर सकते हैं। 

आयु सीमा
- आवेदकों की आयु 24 साल से लेकर 34 साल के बीच होनी चाहिए। 

वेतनमान 
- योग्य आवेदकों को 35,150 रुपए वेतनमान के तौर परदिया जाएगा।

आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के आवेदकों को शुल्क के रूप में 850 रुपए देय होगा। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 100 रुपए शुल्क के रूप में देना होगा।

कैसे करें आवेदन
- इन पदों पर आवेदन देने के इच्छुक आवेदक www.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन भर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
- योग्य आवेदकों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार परकिया जाएगा।ये परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 

Sonia Goswami

Advertising