BSF में कॉन्स्टेबल पदों पर वैकेंसी, 69 हजार तक है सैलरी

Tuesday, Sep 18, 2018 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। बीएसएफ ने कॉन्स्टेबल पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती कॉन्स्टेबल (जेनरेटर ऑपरेटर), कॉन्स्टेबल (जेनरेटर मेकैनिक) और कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) के पदों पर की जाएगी। यह भर्ती 65 पदों पर की जाएगी। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन 1 अक्टूबर 2018 तक करने होंगे। योग्य अभ्यार्थी BSF Recruitment 2018 के लिए वेबसाइट www.bsf.nic.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


पद: कॉन्स्टेबल
 

पद संख्या: 65 पद

सैलरी: 21700 से 69100 रुपए हर महीना
 

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूल और संस्था से 10वीं पास हो।

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल

नियुक्ति प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा आधार पर किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवरों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

आवेदन फीस: सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 और एससी, एसटी और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं

आखिरी तारीख: दस्तावेज 01 अक्तूबर 2018 तक दिए गए पते पर पहुंचने चाहिए। 

pooja

Advertising