UGC में कंसल्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, 1 लाख रु. तक मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 01:28 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं। कंसल्टेंट के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अतिंम तिथि 14 जनवरी 2021 को होगी।

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता
कंसल्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या  किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से पॉलिटिकल साइंस / इंटरनेशनल रिलेशंस में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, सम्बन्धित विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण हों। इन पदों के लिए आयु सीमा से सम्बन्धित कोई बाध्यता नहीं रखी गयी है।

यहां क्लिक करके पढ़ें नोटिफिकेशन

सैलरी
इन पदों पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह 75 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक की सैलरी मिलेगी। कंसल्टेंट के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित समिति की प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर ही दिये गये जॉब्स से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
  • अप्लीकेशन पेज पर मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News