HSSC Recruitment 2021: हरियाणा में 534 शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Friday, Feb 12, 2021 - 05:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पीजीटी संस्कृत टीचरों की 534 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू होंगी और 03 मार्च तक चलेगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 14 मार्च 2021 को निर्धारित है।

महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 16 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 03 मार्च 2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 06 मार्च 2021
परीक्षा - 14 मार्च 2021

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 534
सामान्य - 325
एससी - 119
बीसीए - 59
बीसीबी - 31

शैक्षणिक योग्यता 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के संबंधित विषय में HTET या STET सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही संस्कृत में मास्टर डिग्री/आचार्य, एवं बीएड होना चाहिए।

जानें कितनी होगी आयु
उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 42 साल तक। वहीं, एससी, एसटी को पांच वर्ष व ओबीसी का तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के पुरूष व महिलाएं/हरियाणा से बाहर सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पुरुष- 500 रुपये , महिला - 125 रुपये।
एससी, बीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए - पुरुष- 125 रुपये , महिला- 75 रुपये।

चयन प्रक्रिया
90 अंकों की लिखित परीक्षा। 
10 फीसदी मार्क्स सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव।

वेतन
पे मैट्रिक्स लेवल -8 में (रु. 47,600-1,51,100)। 

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

rajesh kumar

Advertising