PGCIL Recruitment 2021: एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 40 पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता संबंधी अन्य डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 02:15 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट powergridindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2021 तक चलेगी। जारी हुए नोटिस के अनुसार एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, सिविल में नियुक्तियां की जाएंगी। 

रिक्त पदों का विवरण
इलेक्ट्रिकल- 20 पोस्ट
इलेक्ट्रानिक्स- 10 पोस्ट
सिविल- 10 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता
इलेक्ट्रिकल- इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीई, बीटेक, बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। 
सिविल- उम्मीदवार को बीई, बीटेक, बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसकेअलावा उम्मीदवारों को गेट क्वालीफाई होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसमें गेट परीक्षा में 85 फीसदी, ग्रुप डिस्कशन में 3 फीसदी व पर्सनल इंटरव्यू में 12 फीसदी के आधार पर होगा। नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News