AIIMS Jodhpur Recruitment 2021: जूनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, जानें भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 02:24 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जोधपुर ने जूनियर रेजिडेंट के कुल 4 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। यह नियुक्तियां गैर-शैक्षणिक विभाग के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://aiimsjodhpur.edu.in/" rel="nofollow पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन- 9 जून, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा होने की तारीख- 8 जुलाई, 2021
योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए। वही, उम्मीदवारों को इंटर्नशिप होने का सर्टिफिकेट भी देना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दिए जाने का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये देनी होगी। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।