स्टेनोग्राफर के लिए निकली वैकेंसी, 40 साल तक कर सकते हैं आवेदन

Friday, Jun 29, 2018 - 12:16 PM (IST)

भोपाल: कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2018 के माध्यम से 2714 वैकेंसी निकली है। सके लिए स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और कई दूसरे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर शुरू हुई है। इसकी परीक्षा 28 और 29 जुलाई को होगी।


आयु सीमा

18-40 साल

चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।


कैसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाएं।

- होमपेज पर जाकर ‘Online Form - Group 4, Assitt. Grade 3, Stenographer, Steno typist, Data Entry Operator combined Recruitment Test - 2018' पर क्लिक करें।

- रिक्रूटमेंट में जाकर 'Apply Online' पर क्लिक करें।

- पहले खुद को रजिस्टर करें।

- अपने प्रोफाइल में लॉग-इन करें।

- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

-  भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले लें।
 

pooja

Advertising