UPPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य 130 पदों पर वैकेंसी, 26 जुलाई तक मौका

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर सहित अन्य 130 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की प्रक्रिया 25 जून, 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट @uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 है। 

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 25 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2021
बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जुलाई 2021

वैकेंसी डिटेल
यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद और प्रोफेसर के 1 पद पर नियुक्तियां करेगा। वहीं असिस्टेंट पर्सनेल के 1 पद पर नियुक्तियां होनी हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑर्थोपेडिक्स) - इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमएस (ऑर्थोपेडिक्स) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।  उम्मीदवारों की आयु 26 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलॉजी) - इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले एमडी (एनेस्थिसियोलॉजी) / एम.एस (एनेस्थिसियोलॉजी) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 30 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन): इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमडी (मेडिसिन) / एमडी (जनरल मेडिसिन) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। कार्मिक अधिकारी के पद पर अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News