सरकारी टीचर्स के लिए निकली वैकेंसी, सैलरी 34,800

Monday, Jul 24, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकारी नौकरी को हमारे समाज में भविष्य की सबसे सुरक्षित नौकरी कहा जाता है। एक बार लग जानें के बाद रिटायरमेंट के वक्त ही उससे मुक्ति मिलती है। इसलिए हमारे देश में सरकारी नौकरी को वरीयता ज्यादा दी जाती है। नौकरी के साथ ही जो सुविधाएं सरकार के द्दारा मिलती है वे अलग है। सरकारी नौकरी की लालसा अधिक इसलिए होती है क्योकि प्राइवेट नौकरी में वार्षिक पैकेज अच्छा होनें के कारण लोग सरकारी नौकरी करना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि सरकार की जो अन्य सेवाएं है वे सरकारी नौकरी पेशा लोगों को ही मिलती है। बता दें कि अगर अाप भी सरकारी नौकरी करने की सोच रहे है तो यह अापके पास सुनहरी मौका है। क्योंकि ओड़िसा पब्लिक सर्विस कमीशन ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए साइंस एंड काॅमर्स स्ट्रीम पोस्ट ग्रेजुएट्स टीचर्स के लिए एक विज्ञापन जारी किया है।


क्या हैं पोस्ट और पद 230
पीजीटी फिजिक्स

इतनी मिलेगी सैलरी 
9,300 - 34,800 

शैक्षणिक योग्यता - इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स, मास्टर डिग्री


कैसे करें अप्लाई - इच्छुक उम्मीदवार 1,31 अगस्त  2017 तक अावेदन कर सकते है।

पता - opsconline.gov.in

इतनी मिलेगी सैलरी 
9,300 - 34,800 

आवेदन की तिथि - 1,31 अगस्त  2017
 

Advertising