Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब-इंस्‍पेक्‍टर के 975 पदों पर वैकेंसी, जानें कब हैं अंतिम तारीख

Monday, Sep 20, 2021 - 01:33 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पुलिस भर्ती की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के पास छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका है। दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सब-इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती अभियान के जरिए कुल 975 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है। 

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की शुरूआती तारीख- 01 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर, 2021

आवेदन शुल्क
अनारक्षित और OBC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 400 रुपए आवेदन फीस
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट दिए जाने का प्रावधान है। 

शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा
भर्ती अभियान सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्तियां की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग-अलग है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन में पदानुसार निर्धारित जानकारी देख सकते हैं। वहीं आयु की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 34 वर्ष निर्धारित की गई है। 

कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 35, 400 रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

 

rajesh kumar

Advertising