यूपी पुलिस भर्ती 2021: यूपी पुलिस में 9534 पदों पर वैकेंसी, 15 जून तक बढ़ी आवेदन तिथि

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 12:46 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 पदों पर भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जून कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 15 जून 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि सबसे पहले 30 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर पहले 30 मई किया गया था और अब यह 15 जून रखी गई है।

पदों  का विवरण
कुल पदों का संख्या-  9,534 
सब इंस्पेक्टर (महिला/पुरुष): 9027
प्लाटून कमांडर (पुरुष): 484
फायर ऑफिसर (पुरुष): 23

कैटेगरी वाइज पदों का विवरण
सामान्‍य:
 सब इंस्पेक्टर के 3,613 पद, प्लाटून कमांडर के 194 पद और फायर ऑफिसर के 10 पद
OBC: सब इंस्पेक्टर के 2,437 पद , प्लाटून कमांडर के 131 पद और फायर ऑफिसर के 6 पद
SC: सब इंस्पेक्टर के 1,895 पद , प्लाटून कमांडर के 101 पद और फायर ऑफिसर के 5 पद
ST: सब इंस्पेक्टर के 180 पद , प्लाटून कमांडर के 10 पद
EWS: सब इंस्पेक्टर के 902 पद , प्लाटून कमांडर के 48 पद और फायर ऑफिसर के 2 पद


योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री में पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 21 साल से अधिक और 28 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

आवेदन फीस 
जनरल व ओबीसी - 400 रुपये 
एससी, एसटी - 400 रुपये 

शारीरक मापदंड
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी
सभी उम्मीदवारों के लिए दौड़ की क्षमता 4.8 किमी 28 मिनट में मांगी गई। 

सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए 
ऊंचाई 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 147 सेमी
उम्मीदवार की दौड़ 2.4 किमी 16 मिनट में होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया और लिखित परीक्षा पैटर्न 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं, लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News