पंजाब में प्री प्राइमरी टीचर के 8393 पदों पर वैकेंसी, 21 अप्रैल तक करें आवेदन

Sunday, Apr 04, 2021 - 01:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पंजाब स्कूली शिक्षा विभाग ने प्री प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्री- प्राइमरी टीचर के पदों पर आवेदन की विंडो 21 अप्रैल 2021 तक खुली रहेगी। भर्ती प्रक्रिया के तहत पंजाब में प्री प्राइमरी शिक्षकों के 8393 पदों को भरा जाएगा। इससे पहले, आवेदन की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2020 थी।

प्री प्राइमरी टीचर - 8393 पद

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए। साथ ही नर्सरी टीचर एजुकेशन कोर्स में कम से कम एक साल डिप्लोमा। वहीं, उम्मीदवार को 10वीं में पंजाबी विषय के साथ पास की होनी चाहिए। 

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट देने का प्रावधान है। 

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। एससी-एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये। सामान्य व अन्य वर्ग के लिए 1000 रुपये। 

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट 

rajesh kumar

Advertising