Jobs 2021: महाराष्ट्र और बिहार सर्कल में जीडीएस के 4368 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास करे Apply

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 01:02 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक, जीडीएस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन पोस्ट विभाग कुल 4368 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इन पदों में से महाराष्ट्र के 2428 पद और बिहार सर्किल के 1940 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट @appost.in

पदों को विवरण
कुल- 4368 पद
बिहार पोस्‍टल डाक सर्कल- 1940 पद
महाराष्‍ट्र पोस्‍टल डाक सर्कल- 2428 पद

शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को गणित और अंग्रेजी के साथ 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो।

आयुसीमा
वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। वहीं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं होगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो यूआर, ओबीसी, ईडब्लूएस पुरुष उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

कैसे होगा सिलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News