12वीं पास के लिए पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर वैकेंसी, 47,650 रुपये तक मिलेगी सैलरी

Thursday, May 27, 2021 - 12:56 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- पुलिस की नौकरी में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। कर्नाटक स्टेट पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कर्नाटक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट rec21.ksp-online.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जून 2021 है। इसके अलाव, फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 जून है। बता दें कि भर्ती अभियान के जरिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों के कुल 4000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 25 मई, 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 25 जून, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 28 जून, 2021

रिक्त पदों का विवरण
पुलिस कॉन्स्टेबल, सिविल - 3533 पद
पुलिस कॉन्स्टेबल, सिविल - 467 पद
कुल पदों की संख्या - 4000

कितनी क्वालीफिकेशन चाहिए
कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई या आईसीएसई या एसएसई से 12वीं एटीडी में पास होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा
जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए- 19 से 25 वर्ष तक
एससी, एसटी वर्ग के लिए- 19 से 27 वर्ष
आदिवासी वर्ग के लिए- 19 से 30 वर्ष

कितनी मिलेगी सैलरी
पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 23,500 रुपये से 47,650 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए - 400 रुपये
एससी, एसटी के लिए - 200 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया
कर्नाटक पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवारों का चयन, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा औ साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

rajesh kumar

Advertising