BSF Recruitment 2021: BSF में SI, ASI सहित अन्य 285 पदों पर वैकेंसी, 26 जुलाई तक करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 04:14 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- भारतीय सेना में नौकरी करने की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कुल 258 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। भर्ती अभियान के जरिए  बीएसफ एयर विंग में एएसआई और कॉन्सटेबल, पैरा-मेडिकल और वेटेरिनरी में एसआई, एएसआई, कॉन्सटेबल और हेड कॉन्सटेबल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
सहायक विमान मैकेनिक- 49
सहायक रेडियो मैकेनिक- 8
कांस्टेबल- 8
स्टाफ नर्स- 74
एएसआई ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन- 2
एएसआई प्रयोगशाला तकनीशियन- 56
सीटी- 18
एचसी (पशु चिकित्सा)- 40
कांस्टेबल (केनेलमैन)- 30

शैक्षणिक योग्यता
एयर विंग में एसआई और एएसआई
इन पदों के लिए उम्मीदार को संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा या एयर फोर्स का ग्रुप एक्स डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। 

पीएमएस और वेटेरिनरी में एसआई, एएसआई 
उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं और सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष।

एयर विंग, पीएमएस और वेटेरिनरी में कॉन्सटेबल 
उम्मीदवारों को साइंस विषय के साथ 10वीं में पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित किसी सरकारी संगठन में दो साल के कार्यकाल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा 20 से 25 वर्ष। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

चयन प्रक्रिया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में एयर विंग, पीएमएस और वेटेरिनरी में एसआई, एएसआई और कॉन्सटेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के सिलेबस की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है। 
 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ही आवेदन का लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इस तरह से आप आवेदन कर सकते हैं।


एयर विंग भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

पीएमएस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

वेटेरिनरी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News