JPSC Recruitment 2021: वेटरनरी डॉक्टर के 166 पदों पर वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 05:26 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मेडिकल फील्ड में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के पास बढ़िया मौका है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने वेटेनरी ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य के कृषि पशुपालन एंव सहकारिता विभाग (पशुपाल प्रभाग), में वेटर्निटी डॉक्टर के 166 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन की प्रक्रिया 24 मार्च 2021 से शुरू हो रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

इन तारीखों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 24 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2021
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2021

वैकेंसी डीटेल्स
पशु चिकित्सक (नियमित) - 124 पद
पशु चिकित्सक (बैकलॉग) - 42 पद
कुल खाली पदों की संख्या- 166 पद

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
वेटर्निटी डॉक्टर के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान में B.V.Sc. एंड A.H. में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आयु की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 22 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट मिलेगी।

सैलरी
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को  9,300 रुपये से 34,800 रुपये (ग्रेड पे - 5,400) तक वेतन दिया जाएगा।|

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, वाइवा-वॉयस के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यहां चेक करें नोटिफिकेशन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News