UP Police  Recruitment 2021: UP पुलिस में SI, ASI के 1329 पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से करें Apply

Wednesday, Mar 24, 2021 - 02:12 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई वैकेंसी के तहत कुल 1329 रिक्तयों को भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 1 मई 2021 से बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख : 01-05-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 31-05-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख : 31-05-2021

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 1329
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय)-295 +32 = 317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)- 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)- 358

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

आवदेन शुल्क
इन पदों में फिलहाल रिजर्वेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इसलिए आवेदन शुल्क सभी के लिए एक समान रखा गया है। उम्मीदवारों से मात्र 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। 

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में उपस्थित होना पड़ेगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा। मानक परीक्षण में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट व आशुलिप परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। अंतिम चरण में अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें नोटिफिकेशन

rajesh kumar

Advertising