इंडियन कोस्ट गार्ड में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, ये रहेगी प्रक्रिया

Tuesday, Mar 17, 2020 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली:  इंडियन कोस्ट गार्ड ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ये 22 मार्च तक चलेगी। इसलिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वे फटाफट आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा। 

योग्यता: 
उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा में 60 फीसदी अंक होने चाहिए।  उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल और ओबीसी वालों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: 
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) और मेडिकल परीक्षा में फिटनेस के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

सैलरी: 
इस पोस्ट पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 29,200 रुपये सैलरी निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 6,200 एक्सट्रा अलाउंस दिए जाएंगे। 

Riya bawa

Advertising