लैबोरेटरी अटेंडेंट के 18 पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

Thursday, Sep 20, 2018 - 09:08 AM (IST)

एजुकेशन डैस्कः सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में लैबोरेटरी अटेंडेंट के पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। कुल 18 रिक्त पदों पर नियुक्तयां की जाएंगी। ये सभी भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2018 है।

लैबोरेटरी अटेंडेंट, पद : 18 (अनारक्षित- 06)

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से साइंस विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। अथवा 
-10वीं की परीक्षा पास होने के साथ साइंस लैबोरेटरी में दो वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। 

वेतन : 9710 रुपए प्रतिमाह। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क :
- 370 रुपये।  एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 90 रुपए। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.hillagric.ac.in) पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर बाईं ओर नोटिस बोर्ड सेक्शन में जॉब्स नोटिस ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर Advertisement No. 02/2018  (.pdf format)...लिंक पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
- अब पुन: वेबपेज पर वापस आएं और रिक्तियों से संबंधित लिंक के साथ दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करते ही आवेदन पत्र का प्रारूप आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इसका ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें और मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। 
- अब भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करें। 
- इसके बाद तैयार आवेदन पत्र को एक लिफाफे में डालें और निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन पत्र : 

द डिप्टी रजिस्ट्रार (रिक्रूटमेंट), सीएसकेएचपीकेवी, पालमपुर, जिला-कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश-176062

महत्वपूर्ण तिथि : 

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 09 अक्टूबर 2018 

अधिक जानकारी यहां :

वेबसाइट : www.hillagric.ac.in

फोन : 01894-230367

Sonia Goswami

Advertising