लेडी हार्डिंग मैडीकल कॉलेज में 43 पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

Wednesday, Jun 27, 2018 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्लीः लेडी हार्डिंग मैडीकल कॉलेज, नई दिल्ली ने चीफ टैक्निकल ऑफिसर समेत कुल 43 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, मैडीकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के पद भी शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इन रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मंगवाए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को डाक से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

चीफ टैक्निकल ऑफिसर, पद : 01

योग्यता : मैडीकल लैबोरेटरी टैक्नोलॉजी में एमएससी की डिग्री प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
अथवा संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

वेतन : 47250 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। 

सीनियर टेक्निकल ऑफिसर, पद : 05

योग्यता : मैडीकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
अथवा किसी भी विषय में बीएससी के साथ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए।  

आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 

वेतन : 40837 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। 

टेक्निकल ऑफिसर, पद : 09

योग्यता : संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 

वेतन : 38565 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। 

मैडीकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, पद : 28

योग्यता : मैडीकल लैबोरेटरी साइंस में बैचलर डिग्री होने के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 

वेतन : 30375 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। 

आवेदन शुल्क:
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए।
- एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए।
- दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है
- आवेदन शुल्क डीडी, बैंकर्स चेक या आईपीओ के जरिए देना है।
- शुल्क का भुगतान डायरेक्टर, लेडी हार्डिंग मैडीकल कॉलेज एंड श्रीमती एस.के. हॉस्पिटल, नई दिल्ली के नाम से करना है।

Sonia Goswami

Advertising