Uttar Pradesh Teachers Recruitment 2019 :  Answer Key जारी, ऐसे करें चैक

Tuesday, Jan 08, 2019 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के  69000 पदों के लिए हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी  गई है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपनी आंसर की चैक कर सकते है। आंसर की जारी होने के बाद उन पर  11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।

हॉल में ही लिखित परीक्षा की कट ऑफ हुई जारी हुई है।जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा।परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 4,31,466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन केवल 4,10,440 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 21,026 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में 95.13 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

ऐसे करें चैक 
atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं। 
उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। 
पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें। 

bharti

Advertising