मार्च 2018 तक पूरे हो राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों के काम : आशुतोष टंडन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने आजमगढ़, जालौन, अम्बेडकर नगर, बांदा तथा झांसी के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 500 बिस्तर वाले अस्पतालों के सभी कार्य मार्च, 2018 तक हर कीमत पर पूरा करने का निर्देश दिया है।उन्होंने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ की बर्न यूनिट को एक महीना के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया। टंडन ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिया।

बैठक में अधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के परिसर में प्लास्टिक सर्जरी विभाग की बर्न यूनिट का निर्माण कार्य सितम्बर, 2017 तक पूरा करते हुए एक महीना के अन्दर इसे शुरू कर दिया जायेगा। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में भी काम बहुत तेजी से चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News