Uttar Dinajpur District Recruitment 2019: गेस्ट लेक्चरर के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 09:52 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि वेस्‍ट बंगाल में स्‍थित उत्तर दिनाजपुर जिले की ओर से गेस्‍ट लेक्‍चर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इसके तहत इंग्‍लिश, साइंस, हिस्‍ट्री, अरेबिक, बंगाली और ज्‍योग्राफी विषयों में नियुक्‍तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण  
गेस्‍ट टीचर ( मैथ्‍स)- 02
गेस्‍ट टीचर (इंग्‍लिश) - 02
गेस्‍ट टीचर ( साइंस) - 02
गेस्‍ट टीचर ( बंगाली) - 02
गेस्‍ट टीचर (हिस्‍ट्री) - 02
गेस्‍ट टीचर (अरेबिक) - 02
गेस्‍ट टीचर (ज्‍योग्राफी) - 02

शैक्षणिक योग्यता 
गेस्‍ट टीचर ( मैथ्‍स)- इस पोस्‍ट पर मैथ्‍स विषय में पोस्‍टग्रेजुएट वाले आवेदन कर सकते हैं। 
गेस्‍ट टीचर (इंग्‍लिश) - उम्‍मीदवार को इस पोस्‍ट के लिए इंगलिश विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। 
गेस्‍ट टीचर ( साइंस)- उम्‍मीदवार को इस पोस्‍ट के लिए इंगलिश साइंसमें ग्रेजुएट होना चाहिए। 
गेस्‍ट टीचर ( बंगाली) – इस पद पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार को बंगाली में पोस्‍ट ग्रेजुएट होना चाहिए। 
गेस्‍ट टीचर (हिस्‍ट्री) - इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को हिस्‍ट्री से पोस्‍टग्रेजुएट होना चाहिए। 
गेस्‍ट टीचर (अरेबिक)– उम्‍मीदवार को अरेबिक में पोस्‍ट ग्रेजुएट होना चाहिए. गेस्‍ट टीचर (ज्‍योग्राफी) - उम्‍मीदवार को ज्‍योग्राफी में पोस्‍ट ग्रेजुएट होना चाहिए। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2019 है। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवार का चयन इंग्‍लिश, साइंस, हिस्‍ट्री, अरेबिक, बंगाली और ज्‍योग्राफी विषयों के आधार पर किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.uttardinajpur.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News