Metro Rail Recruitment: चेन्नई मेट्रो में निकली मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां, 2.25 लाख तक मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 03:11 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के पास चेन्नई मेट्रो रेल में जॉब करने का शानदार मौका है। चेन्नई मेट्रो रेल लिमिडेट ने जनरल मैनेजर, एजीएम, और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार चेन्नई मेट्रो की वेबसाइट chennaimetrorail.org पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन लिए जाएंगे। भर्ती अभियान के जरिए जीएम, एजीएम और मैनेजर के पदों पर कुल 7 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन की अंतिम तारीक 29 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। 

पदों का विवरण
जीएम (अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन)- 02
एजीएम (लीगल)- 01
डीजीएम (ट्रैक)- 01
मैनेजर (ट्रैक)- 02
जीएम (एलिवेटेड कंस्ट्रक्शन)- 01

शैक्षणिक योग्यता
जीएम
के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से बीई/बीटेक (सिविल) में पास होना अनिवार्य है। 
एजीएम लीगल- इस पदे के लिए उम्मीदवार को एलएलबी में न्यूतनम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
डीजीएम/मैनेजर (ट्रैक)- सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित व अन्य श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि एससी व एससी के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क हैं। 

आयु सीमा
जीएम पद के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 45 और अधिकतम 55 वर्ष तय की गई है। 
एजीएम- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 52 वर्ष निर्धारित की गई है।
डीजीएम- अधिकतम 40 वर्ष
मैनेजर- अधिकतम 38 वर्ष

कितनी मिलेगी सैलरी
जीएम- 2,25,000/-रुपए
डीजीएम- 90,000/-रुपए
मैनेजर- 80,000/-रुपए

यहां क्लिक कर पढ़े नोटिफिकेशन
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News