नवप्रवर्तन की शक्ति का प्रयोग देश के लिए समाधान खोजने में करें : कोविंद
punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 10:04 AM (IST)

गांधीनगर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि देश की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए नवप्रवर्तन की शक्ति के अधिकतम प्रयोग की जरूरत है।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारत को नवोन्मेष संस्कृति को बढ़ावा देने और नवाचार समाज के निर्माण के प्रयास करने चाहिए। कोविंद ने कहा, च्च्हमें महत्वपूर्ण विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है और हमें एक सुरक्षित समावेशी और सुखी समाज का निर्माण करना है। इसलिए हमें स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा पहुंच, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विविध क्षेत्रों के बारे में भारत की ङ्क्षचताओं का समाधान खोजने के लिए नवाचार की शक्ति का उपयोग करना है।’’ वह नवप्रवर्तन एवं उद्यमिता उत्सव (फाइन) के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान राष्ट्रपति ने 10वें द्विवाॢषक नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन पुरस्कार भी प्रदान किए।