US में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की 25 फीसदी संख्या बढ़ी

Tuesday, Nov 15, 2016 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली : US में विदेशियों के प्रति नफरत की हवा तेज होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या 10 लाख से भी ऊपर हो गई है। गौरतलब है कि पिछले साल से 7 फीसदी ज्यादा है। उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि हर छठा स्टूडेंट भारत से है। US में टॉप 25 देशों से आने वाले छात्रों की संख्या में भारतीय छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी की दर सबसे ज्यादा करीब 25 फीसदी है। अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या कुल 1.7 लाख है, जो वहां पढ़ने वाले कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों का 16 फीसदी है। उनमें से अधिकतर ग्रैजुएट लेवल की पढ़ाई कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि 2015-16 में 11.6 फीसदी अंडरग्रैजुएट, 61.4 फीसदी ग्रैजुएट, 1.5 फीसदी अन्य एवं 25.5 फीसदी ओपीटी (ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) के छात्र थे। पिछले साल इन छात्रों ने US की अर्थव्यवस्था में करीब 350 अरब रुपए का योगदान दिया। वहां पढ़ने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा चीन, भारत और सऊदी अरब के छात्र हैं, जो वहां दाखिला लेने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों का करीब 53 फीसदी है।


 

Advertising