UPTET Result 2019: यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, लिंक से करें चेक

Friday, Feb 07, 2020 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बोर्ड ने इससे पहले 31 जनवरी को इसकी फाइनल आंसर की जारी की थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं।

टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे। प्राथमिक स्तर के टीईटी में पंजीकृत 1083016 परीक्षार्थियों में से 990744 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 294635 पास हुए, इस प्रकार परिणाम 29.74 फीसदी रहा। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर पंजीकृत 573322 में से 523972 परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 60068 पास हुए। इस प्रकार 11.48 फीसदी ही पास हुए।

बता दें कि यूपीटेट 2019 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2019 को किया गया था। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यूपीटीईटी परीक्षा पहले 22 दिसंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन इसे स्थगित कर 8 जनवरी को शेड्यूल कर दिया गया था।  यूपी टेट की परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश में योग्य टीचरों की भर्ती करने के लिए होता है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising