TET एग्जाम में ऐसे होंगे प्रशन,सही दिशा में की गई तैयारी देगी सफलता

Friday, Nov 02, 2018 - 03:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाऊनलोड नहीं किया है तो आप upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। यूपीटीईटी की परीक्षा 18 नवंबर को यूपी के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी।

 

आप इस परीक्षा की तैयारी में मुस्तैदी से जुटे होंगे लेकिन सही दिशा में की गई तैयारी ही आपको सफलता की ओर ले जाएगी। ऐसे में आपको इस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है ताकि आप सही तरीके से अपनी तैयारी कर सकें। आपको बता दें कि ये परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी।

क्या है यूपीटीईटी का सिलेबस
यूपीटीईटी के तहत 2 तरह के पेपर होते हैं। पहला पेपर उन कैंडिडेट्स के लिए होता है तो पहली से पांचवीं कक्षा या प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं। पहले पेपर में बाल विकास और टीचिंग मैथेडोलॉजी, मैथमैटिक्स, इनवॉयरमेंटल साइंस से जुड़े टॉपिक्स से सवाल पूछा जाता है। इसके अलावा लैंग्वेज 1(हिंदी) और लैंग्वेज 2(अंग्रेजी उर्दू या संस्कृत में से कोई 1) से सवाल पूछे जाते हैं।

 

 पेपर 1 का पैटर्न
कुल प्रश्न- 150 नंबर के 150 सवाल
बाल विकास एवं अध्‍यापन- 30 नंबर के 30 सवाल
गणित- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 1 (हिन्‍दी)- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक)- 30 नंबर के 30 सवाल
पर्यावरण अध्ययन- 30 नंबर के 30 सवाल

पेपर 2 का पैटर्न
कुल प्रश्न- 150 नंबर के 150 सवाल
बाल विकास एवं अध्‍यापन- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 1 (हिन्‍दी)- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक)- 30 नंबर के 30 सवाल
विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान- 60 नंबर के 60 सवाल

 
 

Sonia Goswami

Advertising