UPTET Answer key: यूपीटीईटी फाइनल आंसर की जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Friday, Jan 31, 2020 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की संशोधित आंसर की आज 31 जनवरी को जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते है। सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ये आंसर की जारी की जा रही है। अब इसके बाद परीक्षा का रिजल्ट 7 फरवरी को जारी किया जाएगा। 

इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया था कि विषय विशेषज्ञों की समिति की मदद से 28 जनवरी तक कराया गया था। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित हुई था। टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे। 

आपत्ति फीस
यूपीटीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising