UPTET 2019: इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं, जानें क्या है एग्जाम शेड्यूल

Friday, Oct 18, 2019 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया जाएगा। 

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन की प्रक्रिया शुरू --1 नवंबर से 20 नवंबर तक 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इस परीक्षा के आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2019 है। 

एडमिट कार्ड
परीक्षा का का एडमिट कार्ड 12 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा।  

आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिे आवेदन की फीस 600 रुपये और SC/ST के लिए 400 रुपये, वहीं दिव्यांग श्रेणी के लिए भी 100 रुपये का आवेदन फीस है। 

जानें पूरा शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन शुरू-  1 नवंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड जारी-  12 दिसंबर 2019
परीक्षा का आयोजन- 22 दिसबंर 2019
परीक्षा का रिजल्ट-  21 जनवरी 2020

गौरतलब है कि 8 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) है वहीं 15 दिसंबर को पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा है। ऐसे में दोनों की परीक्षा के बीच क्लैश न हो, इसके लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर किया जाएगा।

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जा सकते हैं। 

Riya bawa

Advertising