UPTET 2019: इस दिन से शुरू होंगे परीक्षा के लिए आवेदन, जानें एग्जाम शेड्यूल

Thursday, Oct 24, 2019 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ओर से UPTET 2019 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2019 से शुरू होगी। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि एडमिट कार्ड दिसंबर 2019 में होने वाली परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जाएगा। इस बार परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेंजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तारीख
परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर 2019 है।

आवेदन शुल्क 
सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 600 रुपये और एसएसी/एसटी वर्ग के छात्रों को 400 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, दिव्यांग आवेदकों को 100 रुपये फीस भरनी होगी। 

यूपीटेट परीक्षा का पैटर्न 
UPTET 2019 की परीक्षा में 2 पेपर होंगे- पहला पेपर प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 1-5 शिक्षक) के लिए और दूसरा पेपर उच्च प्राथमिक स्तर के लिए (कक्षा 6-8 शिक्षक) के लिए होगा। परीक्षा में 150 सवाल होंगे,परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंट और 30 मिनट का समय मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


 

Riya bawa

Advertising