UPTET 2018 :  ओवरराइटिंग या कटिंग करने पर नहीं होगी कॉपी चैक

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली: यूपीटीईटी यानि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुकी है।18 नंवबर को यूपी के विभिन्न सेंटर्स में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 4 नवंबर 2018 को  ली जानी थी। परीक्षा का आयोजन  ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में होगी। एेसे में अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पेपर के पैटर्न  और नियमों के बारे में जरुर जान लें।

पेपर 1 का पैटर्न
कुल प्रश्न- 150 नंबर के 150 सवाल
बाल विकास एवं अध्‍यापन- 30 नंबर के 30 सवाल
गणित- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 1 (हिन्‍दी)- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक)- 30 नंबर के 30 सवाल
पर्यावरण अध्ययन- 30 नंबर के 30 सवाल

पेपर 2 का पैटर्न
कुल प्रश्न- 150 नंबर के 150 सवाल
बाल विकास एवं अध्‍यापन- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 1 (हिन्‍दी)- 30 नंबर के 30 सवाल
भाषा- 2 (अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत में से कोई एक)- 30 नंबर के 30 सवाल
विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान- 60 नंबर के 60 सवाल

ओवरराइटिंग या कटिंग पर नहीं होगी पेपर चैकिंग 
यूपीटीईटी की ओएमआर शीट पर ओवरराइटिंग या कटिंग करने पर कॉपी नहीं जंचेगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण कहा कि ओएमआर शीट का मूल्यांकन स्कैनर से किया जाएगा। लिहाजा ओवरराइटिंग, कटिंग या एक से अधिक गोला काला करने, किसी गोले को पूरा काला नहीं करने, गोले पर कोई अन्य निशान बनाने पर या सफेदा लगाने पर मूल्यांकन नहीं होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News