UPTET 2018: परीक्षा कार्यक्रम संशोधित,  जानें- कब से कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 10:05 AM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने गुरुवार को परीक्षा की तारीखों के बारे में नोटिस जारी किया था। नोटिस के अनुसार यह परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को होनी थी और इसके परिणाम 20 नवंबर को जारी होने हैं। बता दें कि अब इस कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। 

UPTET 2018: शेड्यूल हुआ जारी, जानें- कब से कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) के स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है, नोटिस के अनुसार परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित की जाएगी और रिजल्ट की 20 नवबंर को बताई गई है. आपको बता दें, पहले योगी सरकारी ने बेसिक शिक्षा परिषद् की सहायक अध्यापक की भर्तियों पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

आपको बता दें, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवार UPTET की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा। पहली परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक और दूसरी परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक होगी। वहीं एडमिट कार्ड 17 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएंगे।

UPTET 2018: देखें- पूरा शेड्यूल

ऑनलाइन आवेदन शुरू-  17 सितंबर 2018

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 3 अक्टूबर

प्रिंट एप्लीकेशन निकालने की आखिरी तारीख- 5 अक्टूबर

एडमिट कार्ड जारी-  17 अक्टूबर

परीक्षा का आयोजन- 28 अक्टूबर


 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News