UPTET 2018 : जल्द जारी हो सकते है एडमिट कार्ड

Wednesday, Oct 24, 2018 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्ली : यूपीटीईटी यानि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रकिया खत्म हो चुकी है। उम्मीदवारों अभी तक अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। लेकिन जल्द ही उम्मीदवारों का यह इंतजार खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले हफ्ते तक जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी जानकारी लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर रखनी होगी और एडमिट कार्ड भी वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 4 नवंबर 2018 को  ली जानी थी,लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को किया जाएगा। खबरों के मुताबिक परीक्षा की तारीख को बीटीसी पेपर लीक के आरोपों को लेकर आगे बढ़ाया गया है।साथ ही इस बार यूपीटेट के रिजल्ट भी जल्द जारी किए जाएंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 10 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे।

एेसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
उसके बाद परीक्षा से जुड़े UPTET 2018 Admit Card पर क्लिक करें।
वहां मांगी गई जानकारी सब्मिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

bharti

Advertising