UPTET 2018: अध्यापक पात्रता परीक्षा की डेट बदली, अब 18 नवंबर को होगी

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 08:33 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 4 नवंबर को होने वाली टीईटी परीक्षा 2018 की डेट बढ़ा दी है। अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 अब 18 नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई एक बैठक के बाद मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय व बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा प्रभात कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। साथ ही उन्होंने आध्यपक पात्रता परीक्षा के की तारीख बढ़ाने के बारे में भी जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि टीईटी 2018 की तारीख बढ़ा दी गई है। इसे 4 नवम्बर से बढ़ाकर 18 नवम्बर कर दिया गया है। टीईटी के आवेदनों के लिए बनी वेबसाइट में हुई गड़बड़ी के चलते ये निर्णय लिया गया है। वहीं 1 से 3 नवंबर तक बीटीसी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा फिर से आयोजित कराई जाएंगी।  पेपर लीक होने के चलते इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। 10 दिसंबर तक दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News