यूपीटीईटी 2018: बीएड के कारण प्राइमरी में 3 गुना बढ़े आवेदक

Saturday, Nov 17, 2018 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः UPTET 2018: प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए तीन गुना से अधिक अभ्यर्थियों का इजाफा बीएड डिग्रीधारियों के कारण ही हुआ है। पिछले साल टीईटी-17 में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 349192 एवं 627568 कुल 976760 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी हुआ था। वहीं टीईटी-18 के लिए 1783716 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। जिनमें प्राथमिक स्तर के लिए 1170786 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थी हैं। 

 
 

Sonia Goswami

Advertising