UPSSSC ने टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 2059 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Tuesday, Aug 07, 2018 - 10:18 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 2059 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पद के अनुरूप योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स  यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in  पर 23 अगस्त, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि म स्नातक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
- पहली जनवरी 2018 को न्यूनतम 21 एवं 40 वर्ष से अधिक ना हो, यानी उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 1978 से पूर्व एवं 1 जुलाई, 1997 के बाद ना हुआ हो। आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।

वेतनमान
- 5200-20,200 रुपए के साथ ग्ड-पे 2400 रे रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप म भुगतान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 
- यूआर/ओबीसी को 185 रुपए, एससी/ एसटी को 95 रुपए एवं पीडब्ल्यूडी को 25 रुपए आवेदन शुल्क के रूप म भुगतान करना होगा।

कैसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसम सामानय बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं अंक गणित एवं सामान्य हिंदी से कुल 200 अंकों के 200 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

Sonia Goswami

Advertising