UPSSSC Pre Exam 2019: परीक्षा प्री के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करें डाउनलोड

Wednesday, Sep 25, 2019 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा की ओर से परीक्षा प्री के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर और 1 अक्तूबर को होगी। परीक्षा प्रदेश के 14 जिलों में होगी। इसमें 113369 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्रा के मुताबिक सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन भर्ती परीक्षा 672 पदों के लिए आयोजित कराई जा रही है। प्री परीक्षा के लिए आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, कानपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, झांसी,प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी में केंद्र बनाए गए हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 11.25 लाख ने आवेदन किए हैं।

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc. gov. in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising