UPSSSC Junior Assistant 2019: परीक्षा की आंसर की जारी, जल्द करें डाउनलोड

Wednesday, Jan 08, 2020 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक पद के लिए परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है। अगर आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं तो 14 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। बता दें कि 4 जनवरी को प्रदेश के 16 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। उप सचिव रिंकी जायसवाल ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिये विभाग1403 पदों पर भर्तियां करने वाला है।

गौरतलब है कि कनिष्ठ सहायक के लिए आगरा, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर, सीतापुर व वाराणसी में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में 10 से 11.30 बजे और 3 से 4.30 बजे तक हुई थी। इस परीक्षा में कुल 5,35,926 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising