UPSSSC ने पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 01:24 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2021 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहल 3 बजे से शम 5 बजे तक होगी। इस बार UPSSSC पीईटी परीक्षा के लिए कुल 20,73,540 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 

बता दें कि, भर्ती अभियान के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े ग्रुप सी स्तर के करीब 35 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। UPSSSC की ओर से पीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 2254 परीक्षा सेंटर बनाए हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट किये गये पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षा में अपना एक फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, आदि) निर्धारित परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाना होगा।

इन पदों को भरा जाएगा
यूपीएसएसएससी ने पीईटी परीक्षा के द्वारा चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति लेखपाल के 7882, बेसिक शिक्षा के 1055, माध्यमिक शिक्षा के 500, विभिन्न विभागों में लिपिक के 7000, लेखा परीक्षक के 1303, ग्राम्य विकास के 1658, परिवार कल्याण के 9222, बाल विकास पुष्टाहार के 3448 और नगर निकाय के 383 पदों पर होगी। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को अपना यूपी पीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपनी डिटेल (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आदि) भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News