UPSESSB: टीजीटी हिंदी लिखित परीक्षा के परिणाम हुए जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से ली गई टीजीटी हिंदी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि टीजीटी के लिए बालक वर्ग में 3904 व बालिका वर्ग में 336 सहित कुल 4242 सफल हुए हैं, जबकि पीजीटी के लिए बालक वर्ग में 738 व बालिका वर्ग में 139 सहित कुल 877 सफल हुए हैं। चयन बोर्ड ने परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, साथ ही उत्तरकुंजी भी जारी की है। कहा गया है कि अब किसी तरह की आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी।

Related image

चयनित उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइज सूची एक पीडीएफ फाइल में उपलब्ध है। परीक्षा के पहले ही दिन 336 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें टीजीटी हिंदी, मैथ्य, म्यूजिक, सोशल साइंस और फिजिकिल एजुकेशन की परीक्षा थी। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की UPSESSB की वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News