यूपीएसईई ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, करीब 1.5 लाख सीटों पर मिलेगा दाखिला

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, यूपीएसईई की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ गई है। अब उम्मीदवार यूपीएसईई 2020 के लिए अब 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई थी हालांकि यूपीएसईई 2020 आयोजित करने वाली एकेटीयू द्वारा आवेदन में सुधार की तिथि को नहीं बढ़ाया गया है। 
 

परीक्षा से करीब 1.5 लाख सीटों पर मिलेगा दाखिला 
यूपीएसईई 2020 परीक्षा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), लखनऊ द्वारा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में करीब 1.5 लाख सीटों पर दाखिला मिलता है। यूपीएसईई 2020 एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसके जरिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला मिलता है। पहले ये विवि उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU) के नाम से जाना जाता था।
 

महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 30 मार्च 2020
फॉर्म करेक्शन की अंतिम तिथि - 16 मार्च से लेकर 3 अप्रैल 2020 तक
परीक्षा का आयोजन - 10 मई, 2020 
एडमिट कार्ड 27 अप्रैल 2020 तक जारी हो जाएंगे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News