उत्तराखंड की कुमकुम जोशी ने लोअर पीसीएस में किया टॉप, जानिए क्या है सफलता का राज

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: जिंदगी में बहुत कदमों पर असफलता मिलती है और कुछ लोग उन सब को भूलकर आगे बढ़ जाते है तो कई लोग हार मान लेते है। हर जीवन की कहानी एक सी नहीं होती, लेकिन किसी मोड़ पर कुछ ऐसा होता है जिससे पूरी कहानी बदल जाती है। बहुत से उम्मीदवार अपना ख्वाब पूरा करने के लिए वर्षों तैयारी करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो कुछ ऐसे तरीके अपना कर उपलब्धि हासिल कर लेते हैं। इन्हीं होनहारों में से कुमकुम जोशी एक हैं। 

Image result for उत्तराखंड की कुमकुम जोशी ने लोअर पीसीएस में किया टॉप

कुमकुम जोशी ने उत्तराखंड के लोवर पीसीएस 2016 में पहला रैंक हासिल किया है। वह बहुत समय से यूपीएससी, पीसीएस की तैयारी कर रही थीं। एग्जाम में सफलता पाने के लिए उन्होंने कुछ ऐसे टिप्स को अपनाया जिससे वह परीक्षा में टॉप करने में सफल रही। 

ये हैं कुछ खास टिप्स 
-इस एग्जाम में अच्छा रैंक हासिल करने के लिए प्रीलिम्स के लिए दो किताबें काफी है। मेन्स के लिए बेसिक किताबें और अखबार को पढ़ना बहुत ज्यादा जरुरी है। -मेन्स के बाद इंटरव्यू का राउंड होता है। इसमें सबसे पहले आप नर्वस बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। वहीं, आपको टारगेट करना है कि आपको 50 मार्क्स में से 35 या 40 मार्क्स टारगेट करने होंगे। 

PunjabKesari

इंटरव्यू में पूछा गया ये सवाल 
लोवर पीसीएस में कुमकुम को इंटरव्यू में पूछा गया था कि- आपके हिसाब से उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या क्या है। खासकर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अपना जवाब बताएं। कुमकुम का इंटरव्यू अंग्रेजी में हुआ था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News