UPSC: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर हुई CBT परीक्षा के परिणाम जारी

Wednesday, Nov 20, 2019 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC की ओर से चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती कर रहा है। बता दें कि आयोग ने भर्ती के लिए परीक्षा CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा भी आयोजित की थी, जिसके परिणाम जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। 

इस बार 20 अक्टूबर, 2019 को यूपीएससी द्वारा सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 327 पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी। उम्मीदवार चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी देख सकता है। UPSC ने 12 जनवरी 2019 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के लिए चिकित्सा अधिकारी के 327 पदों का विज्ञापन जारी किया था।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट upsc.gov.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising