UPSC परीक्षा- UP सुल्तानपुर जनपद की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में किया पहला स्थान प्राप्त

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 07:21 PM (IST)

नयी दिल्ली- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। परीक्षा में यूपी के सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त किया है। सिविल सेवा परीक्षा में प्रतिभा वर्मा की ऑल इंडिया रैंक 3 है। प्रतिभा बघराजपुर निवासी प्रधानाध्यापिका उषा वर्मा की पुत्री हैं।

PunjabKesari

प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं। उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इस साल परीक्षा में 829 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।

PunjabKesari

इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे इसका रिजल्ट आज जारी कर दिया है।  अगर कैटेगरीवाइज रिजल्ट की बात करें तो इस साल की परीक्षा में 304 जनरल कैटेगरी, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, एससी 129, एसटी के 67 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा क्लीयर की है।

ये है टॉपर की लिस्ट
पहली रैंक- प्रदीप सिंह
दूसरी रैंक -जतिन किशोर
तीसरी रैंक- प्रतिभा वर्मा
चौथी रैंक-हिमांशु जैन
पांचवी रैंक-जयदेव सीएस
छठी रैंक-विशाखा यादव
सातवीं रैंक- गणेश कुमार भास्कर
आठवीं रैंक -अभिषेक सर्राफ
नौवीं रैंक- रवि जैन
दसवीं रैंक -संजिता महापात्रा

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News